Saturday, September 28, 2019

How to talk with Girls in English? English speaking practice lesson

In this English speaking practice lesson you will learn how to talk with girls in English. This English lesson is divided into two parts; how to talk with the girls you already know and with girls who are strangers to you. Learn these English phrases so that you create the right impression in front of them.
दोस्तों आप सबका स्वागत है, Learnex के इस नये लैसन मे, मै हू कबीर और आज हम सीखेंगे कि महिलाओं से इंग्लिश मे कैसे बात की जाय।
पहले हम परिचित महिलाओं से बात करना सीखेंगे , यानी कि वो महिलाएँ जिंहे आप अच्छे से जानते है, जैसे की आप के पड़ौसी, दुकानदार, आपके सहकर्मी या सहपाठी।
तो शुरू करते हैं।
हाय रीमा, कैसी हो।
Hi Rima how are you?
घर, काम सब कैसा चल रहा है?
How’s everything at house and work ?
परसों मैंने तुम्हें उस आइसक्रीम की दुकान पर देखा था जो नयी खुली है।
Day before yesterday I saw you at that newly opened ice cream shop.
कैसी हैं वहाँ कि आइसक्रीम्स?
How are their ice creams ?
अब हम बात करेंगे किसी परिचित महिला दुकानदार से
हैलो मैम, कैसी हैं आप?
Hello ma’am how are you?
आशा है आजकल काम अच्छा चल रहा होगा?
I hope that your work is good now a days?
मुझे और मेरे दोस्तों को आपके बनाये बिस्किट्स बहुत पसंद आये।
My friends and me loved the biscuits you made.
मैम सच मे आपके हाथो मे जादू है।
Honestly ma’am you have some magic in your hands.
आपने देखा की परिचितों से बॉत करना आसान रहता है, क्योंकि आप एक दूसर को जानते, एक भरोसा होता है एक दूसरे पर
क्योंकि अपरीचित व्यक्ति न जान ने की वजह से आप को शक की नज़र से देखते है, तो इसीलिये अपरीचितो से, सिर्फ़ बात करने के लिये बात करना ज़रा कठिन होता है, हाँ आप किसी कारण से बात शुरू कर सकते है, अब कारण अगर बेतुका हुआ तो अपरीचित महिला हो या पुरूष आपसे बात करने मे हिचकिचायेगा
तो चलिये कोशिश करते है।
आपने देखा कि एक युवती बस स्टाप पर खड़ी है शायद बस का इतेज़ार कर रही है, आप भी वहीं इतेज़ार कर रहे है।


बोर्ड पर लिखा है कि हर १५ मिनट पर बस आती है।
Board says that there is a bus coming at every 15 minutes
पर पिछले पच्चीस मिनट मे एक भी बस के दर्शन नही हुए।
But since 25 minutes I haven’t seen a single bus.
मतलब, ये है Shining India,
I mean, this is Shining India
आप लेट हो चुके है, आपका ज़रूरी काम छूटा जा रहा है, हुह, उन्हें क्या परवाह।
what do they care, if you are late for your important work.
मैडम, बोर्ड की तरफ़ देखती है फिर आपकी तरफ़ देखती है और कहती हैं
हाँ लिखा तो है, हमेशा आती भी है, पता नही आज क्या हो गया, शायद Sunday है इसी वजह से लेट हो गयी होगी।
Yeah, it’s written, and the bus is always on time, don’t know happened today, may be its Sunday that’s why it got delayed
मै हर रोज़ की बात तो नही कर सकता, क्योंकि मै कभी कभी ही यहाँ से बस पकड़ता हू, पर आज तो हद ही पार हो गयी, देखिये आधा घंटा हो चुका है खड़े खड़े, बैठने के लिये बैंच नाम की चीज़ भी नही है
I can’t comment on everyday, because I catch the bus from here sometimes,  but today it’s beyond the limit, its been exactly half an hour now that I’ve been waiting and on the top of it, there aren’t any benches even.
हाँ और वो भी इस गर्मी मे
Yeah and that too in this heat.
आपने भी क्या २३५ पकड़नी है
Are you also waiting for 235
हाँ मुझे भी रेलवे स्टेशन ही जाना है, और अब देर हो रही है
Yeah, I am also going to the railway station and it’s getting late now
तो अगर आप को एतराज़ न हो तो हम रिक्शा मे जा सकते है, बिल आधा आधा कर लेंगे?
So if you don’t mind we can take a rickshaw, and share the bill.
तो इस तरह से आप कम स कम बस स्टैंड पर तो बॉत कर ही सकते है, अगर बस लेट होतो और अगर लेट न हो तो?
तो आप ये पूछ कर बात शुरू कर सकते है
माफ़ कीजियेगा, क्या आप बता सकती है कि स्टेशन कौन सी बस जायेगी?
Excuse me, can you please tell me which bus will go to station?
जी शायद २३५ जाती है।
I guess 235 goes there
जी धन्यवाद, वो कब कब आती है?
Thanks, does it have some time table?
जी हर १५ मिनट पर एक बस है।
There’s a bus at every 15 minutes.
धन्यवाद, वैसे यहाँ पर लोग पूछने से बता देते है, ये हर जगह नही होता।
Thanks, people here tell you directions, it doesn’t happen everywhere.
जी हाँ ये तो है, यहाँ के लोग मिलनसार है, वैसे आप कहॉ से हैं?
Yes, that’s true, people here are friendly, by the way, where are you from?
तो इस तरह से आप बात शुरू कर सकते है किसी भी अजनबी से।
अब मान लीजीये आपको अपने साथ पढ़ने वाली या काम करने वाली महिला से बात करनी है जिनसे आपने आज तक कभी बात ही नही करी। पहले क्लासमेट कि बात करते है,क्लास ख़त्म होने के बाद आप उनके पास जाकर कहते है।
वर्मा सर कैसा पढाते है, मेरे पापा मुझे उनसे ट्यूशन लगवा लेने के लिये कह रहे हैं।
How does Verma sir teach, actually my father wants me to start taking tuitions from him.
मैंने पापा से कहा कि उनकी क्लास मे तो आधे से ज़्यादा स्टूडेण्ट्स सोते रहते है।
I told my father that half of the students are asleep in his class
पापा ने कहा, जो सो जाते है उन्हें क्या पता वर्मा सर कैसा पढ़ाते है, पूछना ही है तो उनसे पूछो जो नही सोते, और ध्यान देते है।
My father replied, how can those who sleep know how Verma sir teaches, if you want to ask, ask those who doesn’t sleep and pay attention.
बस इसीलिये आप से पूछ रहा हूँ, क्यूंकी आप सबसे धेयान देती है केलास मे।
That’s why I am asking you, because you are the most attentive student in the class
प्लीज़ सच बताइयेगा वर्मा सर से ट्यूशन पढ़ना ठीक है क्या?
please tell me honestly is it okay to take tuitions from Verma sir?
देखिये मै उनसे ही ट्यूशन पढ़ती हूँ, ट्यूशन मे क्लास से अच्छा पढ़ाते है।
Actually I take tuitions from him, and he teaches much better there than here in the class.
ट्यूशन के timings क्या है, मै आज से ही शुरू करना चाहता हू।
What are the tuitions timings I want to start from today itself.
तो इस तरह से आप अपनी किसी सहपाठी से बात शुरू कर सकते है, क्योंकि बात आपको करनी है तो पहल भी आपको ही करनी होगी और सोच समझ कर।
चलिये अब बात करते है अपरीचित सहकर्मी से, मतलब वो जो आपके साथ काम करतीं हैं मगर आपकी बात अभी तक उनसे नही हो पायी है।
Lunch break me
क्या आपके सुनने भी आई है ये नयी ख़बर?
Did you also get to hear this breaking news?
येही की कंपनी ने नया स्टाफ़ रूम बनाने का निर्णय लिया है शायद, एक नयी कैन्टीन भी खुलने वाली है, लेडीज़ के अलग कैफ़ेटेरिया भी बनवा रहे है?
That Company has decided to get a new staff room, a new canteen is also about to open and a new cafeteria just for ladies is also on the cards.
Also on the cards का मतलब होता है होने की अच्छी खाँसी संभावना है
अभी तक तो एैसा कुछ नही सुना मगर अच्छा ही है अगर कुछ नया हो रहा है तो।
Haven’t heard anything as of now, but it’s good if something new is happening.
मै फ़ाइनैन्स विभाग मे काम करता हू, तो कुछ न कुछ, सच या झूठ का पता नही मगर गासिप हमेशा मिलता ही रहता है।
I am in finance department, so I keep on hearing things, true or false, I don’t know, but gossip flows in continuously.
Gossip, मतलब गप्प flows in continuously मतलब, हमेशा चलती रहती है, continuously यानी बिना रुकावट ।
तो एैसे आप बात शुरू कर सकते है अपरिचित सहकर्मी से।
आप इस दुनिया मे किसी से भी बात कर सकते है, बात करने मे कोई ग़लत बात नही, बस आपका मन साफ़ होना चाहीये, अगर सामने वाले इंसान को आप की बातें पसंद आईं तो दोस्ती हो जायेगी वर्ना आप अपने अपने रस्ते। दूसरों का नज़रिया समझने की क्षमता ही हमें प्रशंसनीय बनाती है।
आशा करता हू कि आप बहुत सारे दोस्त बना पाये।
आपको ये बातचीत कैसी लगी, नीचे comments मे लिखना ना भूलियेगा।मेरे साथ बातचीत करने के लिये धन्यवाद, फिर मिलेंगे एक नये विषय के साथ। तब तक के लिये keep talking English, keep practising, और टेंशन मत लीजिये ख़ुश रहिये।
और हाँ सबस्क्राइब करना मत भूलियेगा

No comments:

Post a Comment

So what is "Schwa"?

What is Schwa? is a linguistic term that refers to the most common vowel sound in English . It is pronounced as a short, unstressed, and neu...