Saturday, September 28, 2019

McDonald’s में बातचीत कैसें करेंगे? Learn 50 English sentences

In this spoken English lesson you will learn English sentences you could use to speak at the McDonald’s. At times it happens that you fumble or hesitate while speaking in English. This English lesson will teach you some useful English phrases to talk while ordering at the McDonald’s. Practice this English phrases to speak English fluently & confidently.
इस बोले गए अंग्रेजी पाठ में आप मैकडॉनल्ड्स में बोलने के लिए उपयोग किए जाने वाले अंग्रेजी वाक्य सीखेंगे। कई बार ऐसा होता है कि आप अंग्रेजी में बात करते समय लड़खड़ाते हैं या हिचकिचाते हैं। यह अंग्रेजी पाठ आपको मैकडॉनल्ड्स में ऑर्डर करते समय बात करने के लिए कुछ उपयोगी अंग्रेजी वाक्यांश सिखाएगा। धाराप्रवाह और आत्मविश्वास से अंग्रेजी बोलने के लिए इस अंग्रेजी वाक्यांशों का अभ्यास करें।
तो शुरू करते है, आप मैक डानल्ड्स पहुँचते हैं अपने दोस्तों के साथ आप मेन्यू देखते हैं, सभी दोस्त अपने अपने लिये सेलेक्ट करते है जो भी उन्हें खाना है।
Select मतलब चुनना चुनाव करना
क्या क्या लेंगे सब बता दो, मै आडर ले के आता हूँ
Cmon tell me what all will you guys have, I’ll get the order.
मैक डानल्ड्स मे self service है, मतलब की ख़ुद जाकर अपना खाना, या आडर लाना पड़ता है। कुछ मैक डानल्ड्स मे क्यूँकि बहुत भीड़ रहती है, इसीलिये वहाँ पहले कूपॉन निकालना पड़ता है एैसा हर जगह ज़रूरी नही।कूपॉन मतलब आपका नम्बर कब आयेगा इस बात की रसीद,
आप मेन्यू लेकर आडर करने काउंटर पर पहुँचते है।
हैलो सर, मैक्डानल्ड्स मे आपका स्वागत है आपका आजका आडर क्या होगा?
Hello sir, welcome to Mc Donald’s, what will be your order for today?
हैलो, धन्यवाद, मै दो वैज मैक महाराजा बरगर्स, ज्यादा चीज़ और मायोनीज़ के साथ और एक बड़ा कोका कोला, लेना पसंद करूंगा
Hello, thanks, I would like have two veg Mc Maharaja Burgers, with extra cheese and mayonnaise and one large coke
Mc Maharaja Mc Donald’s ka ek तरह का बड़ा बरगर है, बरगर मतलब एक बड़ा और बेहतर सैनंडविच, चीज़ मतलब पनीर, मगर ये टुकड़ों मे नही होता इसको गरम करके बरगर ने डाला जाता है और मयोनेज़ एक तरह की गाढी चटनी होती है जो क्रीम जैसी दिखती है।
जी सर, ये यहीं खाना है या कि पैक करना है?
Okay sir, will you have it here, or is it to be packed?
जी ये यही खाना है, मगर मेरा आडर अभी ख़त्म नही हुआ, बल्कि शुरू हुआ है, और सब कुछ यहीं खाना है, कुछ पैक नही करना है।
Yes it is to be had here, but I haven’t yet finished ordering, instead I’ve just started and everything is to be had here, nothing is to be packed.
to be had here मतलब यही खाना है
मुझे दो बड़े फ़्रेंच फ्राईस पेरी पेरी मसाले के साथ और एक मैक आलू टिक्की भी चाहिये
सर चीज़ के साथ ?
Sir with cheese ?
नही इसमें चीज़ मत दीजियेगा।
No, not in this या फिर no please don’t put cheese in this one
अच्छा आप मुझे बताइये कि और नया क्या है?
Tell me what is new ?
सर रैप्स नये है और मैक महाराजा जूनियर नया है और मैक पफ्स भी नये आये हैं।
Sir, wraps, mc Maharaja junior and mc puffs these are new.
रैप्स मतलब रौल्स जैसा ही कुछ?
Wraps are something like rolls is it?
जी सर, आप मैक ब्रेकफ़ास्ट भी ले सकते है,वो सुबह  7-11 बजे तक ही मिलता है।
Yes sir, and you may also have mc breakfast, it’s available from 7am to 11am in the morning.
अरे वाह, ये तो अच्छा है, आप मैक बेरैक्फास्ट मे क्या क्या देते है?
Wow, that’s nice, what is in the mc breakfast?
सर हमारे पास breakfast के तीन आप्शन्स हैं वेज, एग और  नान वेज ?
Sir we have three options in breakfast veg, egg and non veg breakfast?
अच्छा बेरेक्फास्ट मे आपके पास तीन चीज़ें है, मै वेज पसंद करूँगा।
Okay you have three options in breakfast, nice, I’d like a veg one.
सर वेज मे डोसा मसाला ब्रीओश है, इसमें एक हैंश ब्राउन, एक काफी और एक मसाला डोसा बरगर आयेगा।
ब्रीओश का मतलब होता है एक मीठी ब्रेड जो ज़्यादातर गोलाकार होती है।
हमम, ये तो अच्छा है, कितने का है ये?
Hmmm, it sounds good, how much is it for ?
सर, ये १२३ रुपये का है, और टैक्स अलग से है।
और रैप्स मे, बड़ा पनीर रैंप १७० रुपये का है, और आलू रैंप है ६५ रुपये का, तो फिर मै वेज ब्रेकफ़ास्ट ही लेना पसंद करूँगा।
And in the wraps, big spicy paneer wrap is for 170 and saucy aaloo wrap is for 65, so I’ll go with the veg breakfast.
मैंने कह I’ll go with the..इस वाक्य मे इसका मतलब है कि मै ये लेना पसंद करूँगा
ठीक है सर, ब्रेकफ़ास्ट के साथ कुछ और लेना पसंद करेंगे आप जैसे कि फ़्रेंच फ्राइस या एक और हैश ब्राउन?
Okay sir, would you also like to have some French fries or an extra hash brown with the breakfast?
जी नंही शुक्रिया
No thanks.
सर आपका आजका पूरा आडर है, दो वैज मैक महाराजा बरगर्स, ज़्यादा चीज़ और मायोनीज़ के साथ, एक मैक आलू टिक्की, बिना चीज़ के, दो बड़े फ़्रेंच फ्राईस पेरी पेरी मसाले के साथ, एक बडा कोका कोला और एक डोसा मसाला ब्रीओश।
Sir your full order for today is two veg mc maharaja burgers, with extra cheese and mayonnaise, one mc aaloo tiki without cheese, two large French fries with peri peri sauce and one masala dosa brioche breakfast and a large coke, anything else sir?
नही बस आज के लिये काफी है।
No that should be enough for today.
आडर कि पुष्टीकरण करने के लिये धन्यवाद सर, आपका कुल बिल है इतने रुपये, टैक्स मिला कर।
Thank you for confirming the order sir, you total amount is this much, including the taxes.
धन्यवाद मै कार्ड से भुगतान करूंगा, चलेगा ?
Thanks, I shall pay by card, is that alright ?
जी सर, कोई आपत्ति नही
Yes sir, no problems.
भुगतान के लिये धन्यवाद सर, आपका आडर ५ से १० मिनट मे तैयार हो जायेगा
Thanks for the payment sir, your order will be ready within 5 to 10 minutes
आडर तैयार होते ही आपका आडर नम्बर इस बोर्ड पर लिखा आ जायेगा
As soon as your order is ready, your order number will be displayed on this board.
मैंने कहा displayed, मतलब लिखा आ जायेगा, कई दुकानें पर एैसे बोर्ड होते है
कृपा कर आप अपनी सीट पर जाकर इंतेज़ार करे सर।
Kindly wait for the order at your seat sir.
जी ज़रूर, धनेयवाद
Sure, thanks.
अच्छा आप आडर घर पर भी पहुँचा देते है ना ?
Mc Donald’s also does home delivery?
जी सर, home delivery का अतिरिक्त शुल्क है सर, केवल 25 रूपये।
Yes sir, home delivery charges are 25 rupees extra.
जी और आडर करने के कितनी देर बाद तक घर पहुँचता है?
Okay, and how much time does it takes ?
केवल आधा घंटा सर।
Just 30 minutes sir.
कही पर भी आप 30 मिनिट मे पहुँचा देते है?
You deliver anywhere within 30 minutes ?
सर, अगर आपके पते से सबसे पास मैक डानल्ड्स तीस मिनट की दूरी पर है, तब ही हम पहुँचाते है वर्ना नही।
Sir if the nearest Mc Donald’s store is within 30 minutes of travel from your address, only then we deliver else we don’t.
अच्छा, जानकारी देने के लिये धन्यवाद।
Oh okay, thanks for the info
Info मतलब जानकारी, ये इन्फ़र्मेशन का short form है।
तो दोस्तों हमने सीखा कि हम मैक डानल्ड्स या मैक डी मे इंग्लिश मे कैसे बात चीत कर सकते है।
देखने के लिये धन्यवाद, आपको ये lesson कैसे लगा, नीचे comments मे ज़रूर लिखियेगा। अगली बार जल्द मिलेंगे एक नये विषय के साथ, तब तक के लिये keep talking keep practicing, be happy and keep smiling.
और हाँ अगर आपने इस lesson से कुछ सीखा तो please like और subscribe ज़रूर कीजियेगा।
शुक्रिया।

No comments:

Post a Comment

So what is "Schwa"?

What is Schwa? is a linguistic term that refers to the most common vowel sound in English . It is pronounced as a short, unstressed, and neu...