Saturday, September 28, 2019

How to use WOULD, COULD & SHOULD?

हर बार कि तरह इस बार भी मैं पहले हिंदी मे would could या should कि प्रयोग कर करके एक वाक्य बताउंगा, फिर वही वाक्य मै English मे दोहराऊँगा, आप कृप्या कर ध्यान से सुनियेगा, मै कुछ शब्दों के अर्थ भी बताऊँगा, अगर आप से किसी कारण कोई वाक्य चूक जाये या समझ मे न आये, तो आप विडीयो को रोक कर, पिछे कर फिरसे देखियेगा
चलिये फिर शुरू करते हैं
आपसे एक सवाल पूछता हूँ।
अब तुम क्या करोगे?
आपके जवाब हो सकते हैं।
I would do some homework now.
अब मै कुछ गृहकार्य करूंगा
I could do some homework now.
अब मै कुछ गृहकार्य कर सकता हूँ
I should do some homework now
अब मुझे कुछ गृहकार्य करना चाहिये।
तो इन वाक्यों से हमें पता चला है कि
Would do मतलब करूंगा
Could do मतलब कर सकता हूँ
Should do मतलब करना चाहिये
Would इच्छा प्रकट करता है, करूंगा
Could सामर्थ्य बताता है, करने योग्य होना, कर सकता हूँ
Should करना चाहिये, पक्का इरादा बताता है, एक सही काम या दिशा या निर्देश के लिये।
आइये अब would could and should से कुछ वाक्य बनायें
पहले would
I would like to have an ice cream.
मै ice cream खाना पसंद करूंगा।
I would love to dance
मै dance करना पसंद करूँगा।
I would meet him tomorrow
मै उसे कल मिलूँगा
I would sign the deal if they ask me to
मै सौदा पक्का कर दूँगा अगर वो मुझसे कहेंगे तो।
Would we also go with you?
क्या हम भी आपके साथ जायेंगे?
Don’t worry, Ravi would speak to the bank
चिंता मत कीजिये, रवि बैंक से बात कर लेगा
Stop or you would hurt yourself
रुको नही तो चोट खा बैठोगे
Would you accompany me to the party, Priya ?
प्रिया, क्या तुम मेरे साथ पार्टी मे चलोगी ?
Who would I meet there?
वहाँ मै किस से मिलूँगा ?

तो हमने देखा कि would का प्रयोग, करूंगा, मिलूँगा, जायेंगे, बात कर लेगा मतलब आने वाले समय मे जिस कार्य के होने कि प्रबल सम्भावना है, या जो कार्य होने वाला है। अबदेखते हैं could के विभिन्न प्रयोग वाक्यों के द्वारा

I could take a bus back home
मै घर जाने के लिये बस ले सकता हूँ।
I could ask him to drop you till the mall
मै उससे पूछ सकता हूं तुम्हें माल तक छोड़ने के लिये
I could go if I you want me to
मै जा सकता हूँ अगर आप चाहते है तो
I could try
मै कोशिश कर सकता हूँ
Could you hand me the towel marry?
क्या तुम मुझे तौलिया पकड़ा सकती हो मैरी?
Three of us could easily take them down
हम तीनों आसानी से उन्हें हरा सकते है
Ask him if he could tell us their address
पूछो कि वो हमें उनका पता बता सकता है क्या?
Superman could easily outfly a jet
सुपरमैन जैट प्लेन को आसानी से पीछे छोड़ सकता है
Who could I possibly meet there?
वहाँ मै हद से हद किस से मिल सकता हूँ?
वाक्यों मे हमने देखा कि लेसकता हूँ, कर सकता हूं, छोड़ सकता हूं यानि के कार्य होने कि सम्भावना है मगर गारंटी नही है, तो एसी स्थिति ने हम could का प्रयोग करेंगे

आइये अब देखते हैं should को कहा प्रयोग किया जाता है।

You should respect your elders
तुम्हें अपने से बड़ों कि इज़्ज़त करनी चाहिये
Should we also come?
क्या हमें भी आना चाहिये?
Never should a man fight his conscious.
इंसान को अपने अंदर कि आवाज़ के विरुद्ध कभी कुछ नही करना चाहिये
Should we dance?
क्या हम नाचें?
I should be going now.
मुझे अब चलना चाहिये
He should be in the office now
उसे दफ़्तर मे होना चाहिये अभी।
You should see a Doctor
तुम्हें किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिये
Who should I tell this?
मै ये कस को बताऊँ?
Who should I meet there?
वहाँ मै किस से मिलूँ?
हमें शब्द इस्तेमाल किये, चाहिये, आयें, मिलूँ , बताऊँ, मतलब कि कार्य होने चाहिये, होना चाहिये क्या, संशय नही है।
दोस्तों अब हम देखेंगे would not  wouldn’t could not couldn’t  should not shouldn’t को हम कैसे और कहाँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं,
पहले wouldn’t कि बात करते हैं।
Would हमें पता है बताता है कि कुछ होगा तो वैसे ही would not बतायेगा कि कुछ नही होगा, जैसे
मै अपना कमरा साफ़ नही करूंगा आज।
I wouldn’t clean my room today
Could जैसा कि हमने सीखा बताता है कि कुछ हो सकता है, करने का सामर्थ्य तो है, तो वैसे ही couldn’t बतायेगा, कि कुछ जो हो सकता था वो नही हो सका
मै अपना कमरा साफ़ नही कर सका आज
I couldn’t clean my room today.
Should, हमें पता है बताता है कि कुछ होगा ही होगा, वैसे ही shouldn’t बतायेगा कि कुछ नही होना चाहिये
मुझे अपना कमरा साफ़ नही करना चाहिये आज
I shouldn’t clean my room today.
आइये कुछ वाक्य देखते हैं, wouldn’t couldn’t and shouldn’t से,
पहले wouldn’t
I wouldn’t like to comment on this
मै इस पर टिप्पणी नही करना चाहता
I wouldn’t  be quiet
मै चुप नही रहूँगा
He wouldn’t do that ever
वो ये कभी नही करेगा
Wouldn’t she see him before leaving?
जाने से पहले क्या वो उससे नही मिलेगी?
Wouldn’t we all like to be happy?
क्या हम सब ही ख़ुश रहना नही चाहते?
Roy wouldn’t think of stepping there again
रोय वहाँ दोबारा पैर रखने कि सोचेगा तक नही
I wouldn’t ever forget what you did for me.
तुम ने जो मेरे लिये किया वो मै कभी नही भूलूँगा
He wouldn’t ever forgive her.
वो उसे कभी मॉफ नही करेगा
I wouldn’t miss this opportunity
मै ये मौक़ा नही छोड़ूँगा
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से हम wouldn’t शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।
आइये अब couldn’t  से वाक्य बनाते हैं।
I couldn’t comment on this
मै इस पर टिप्पणी नही कर सका
I couldn’t be quiet
मै चुप नही रह सका
I couldn’t stay in bed after the whistle
मै सीटी बजने के बाद बिस्तर मे नही रह सका
He couldn’t speak in the seminar
वो सेमिनॉर मे बोल नही सका
Sorry, I couldn’t send your package yesterday.
मॉफी चाहता हीं मै आपका सामान कल नही भेज सका
I couldn’t answer the last question in the exam
मै परीक्षा मे आखिरी सवाल का जवाब नही दे सका
We couldn’t be more happy, thank you!
हमें इससे ज़्यादा ख़ुशी नही मिल सकती, धन्यवाद।
Why couldn’t you text?
तुम मेसेज क्यूँ नही भेज पाये?
Couldn’t you all be quiet for a moment ?
क्या आप लोग क्षणभर के लिये भी शांत नही रह सकते है ?

इस प्रकार से हम couldn’t शब्द का प्रयोग कर सकते हैं, आइये अब देखते हैं, shouldn’t शब्द को कैसे प्रयोग कर सकते हैं,

I shouldn’t comment on this
मुझे इसपर टिप्पणी नही करनी चाहीये
I shouldn’t be quiet
मुझे चुप नही रहना चाहिये
He shouldn’t do that ever
उसे ये कभी नही करना चाहिये
Shouldn’t he be in office?
क्या उसे दफ़्तर मे नही होना चाहिये?

We shouldn’t be doing this.
हमें ये नही करना चाहिये।
You shouldn’t be cross be her
तुम्हें उस से नाराज़ नही होना चाहिये
One shouldn’t be always outspoken
व्यक्ति को हर समय मुखर नही होना चाहिये
One shouldn’t count his successes but mistakes
व्यक्ति को अपनी कामयाबीयां नही ग़लतियाँ गिननी चाहियें
We shouldn’t mug up lessons but understand them
हमें पाठ रटने नही समझने चाहिये।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से हम प्रयोग कर सकते हैं, shouldn’t शब्द को वाक्यों मे।
आज हमने जाना, would could should और wouldn’t couldn’t and shouldn’t के विभिन्न प्रयोग, आशा है आपको ये lesson पसंद आया होगा, लाइक और सब्स्क्राइब ज़रूर कीजियेगा। दोस्तों अगले lesson मे हम देखेंगे would could should का have or have not के साथ प्रयोग, मेरे दोबारा मिलने तक आप अपनी प्रैक्टिस मत छोड़ियेगा, और हाँ अगर आप चाहते है कि जैसे हम अगला भाग upload करें और आप तक तुरंत ख़बर आ जाये, तो आप subscribe बटन के पास बनी घंटी को बजा दिजीयेगा, यानि के click कर दीजियेगा, और ख़बर तुरंत पहुँचेगी आपके पास।
शुक्रिया, take care

No comments:

Post a Comment

So what is "Schwa"?

What is Schwa? is a linguistic term that refers to the most common vowel sound in English . It is pronounced as a short, unstressed, and neu...