Saturday, September 28, 2019

Using the verbs BE, BEEN & BEING in English Sentences - अंग्रेजी वाक्य में बीई, बीईएन और बीईंग का उपयोग करना

In this English Speaking practice lesson you will learn Basic English Grammar rules and learn how to form English sentences with the basic verbs – Be, Been & Being. These English verbs are often used in our daily English conversation and students make silly mistakes in using them.
आज हम सीखेंगे BE BEING OR BEEN शब्दो के बारे मे, इंहे कैसे और कहा कहा प्रयोग करना है इस बारे मे। हर बार कि तरह इस बार भी मैं पहले हिंदी मे वाक्य बताउंगा, फिर वही वाक्य मै English मे दोहराऊँगा, आप कृप्या कर ध्यान से सुनियेगा, मै कुछ शब्दों के अर्थ भी बताऊँगा, अगर आप से किसी कारण कोई वाक्य चूक जाये या समझ मे न आये, तो आप विडीयो को रोक कर, पिछे कर फिरसे देखियेगा
चलिये फिर शुरू करते हैं

BE

Be क्रिया का पहला रूप हैइसे to के बाद प्रयोग करें
मै अपने पिताजी कि तरह समझदार होना चाहता हूँ
I hope to be as wise as my father
Wise मतलब समझदार
वो और ज़्यादा अनुशासित होना सीख रही है
She’s learning to be more disciplined
Discipline मतलब अनुशासन और disciplined मतलब अनुशासित
६:३० बजे रवाना होने के लिये तुम्हें ५ बजे तक तैय्यॉर होना पड़ेगा
You need to be ready by 5, to leave by 6:30.
हम १८-२३ तक लंदन रहने की सोच रहे हैं।
We’re planning to be in London from the 18th to the 23rd
मेरे बच्चे सुपरहीरो बनने का नाटक कर रहे हैं
My kids are pretending to be superheroes
Superhero Spider-Man, ironman hanuman इन सब को सूपर हीरो कहते हैं।
Pretending ढोंग करना या नाटक करना
मै मीटिंग मे समय पर आने का वादा करता हूँ
I promise to be on time for the meeting.
उसने कहा कि वो और ज़्यादा सहनशील होने का प्रयत्न करेगा
He said he’d try to be more patient.
Patient मतलब सहनशील, धैर्यवान
मैं English मे वाक्पटु होना चाहता हूँ
मै धड़ाके से English बोलना चाहता हूँ
I want to be fluent in English.
Fluent मतलब बहुत अच्छा बहाव, बोलने मे या सोचने मे, विचारों मे, वाक्पटु , धड़ाके से बोलने वाला, बिना रुकावट
मै पॉयलट बनना चाहता हूँ
I’d like to be a pilot (would like)
आप should, could, and would के बाद भी be का प्रयोग कर सकते हैं
तुम्हें शर्म आनी चाहिये
You should be ashamed.
ये दिलचस्प हो सकता है
This could be interesting.
मझे ख़ुशी होगी मदद करके
would be happy to help

BEING

Being be का ही एक रूप हैजो तब प्रयोग मे आता है जब कार्य चल रहा हो
हम being को इनके बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
am / is / are
हम अभी इंटरनेट इस्तेमाल नही कर सकते क्यूँकि network restart हो रहा है
We can’t access the internet right now because the network is being restarted
Restart मतलब फिर से चलाना, network यानि प्रसार, संजाल, आपके पास इंटर नेट किसी कमंपनी द्वारा आता है, जैसे Airtel mtnl bsnl Vodafone reliance ya Hathaway ya cable internet, इंहे network कहते हैं।
was / were
मै तो बस सच बोल रहा था, जब मैना कहा कि ये ड्रेस तुम पर नही जँचती
When I said that dress doesn’t look good on you, I was just being honest.
Doesn’t look good मतलब जँचती नही
हम being को इन शब्दों के बाद भी लगा सकते हैं,
  • avoid
  • enjoy
  • can’t stand
  • don’t mind
  • look forward to
  • practice
  • spend time
  • stop
उदाहरण
आलस छोड़ो और बर्तन माँजने मे मेरी मदद करो।
Stop being lazy and help me wash the dishes.
मुझे नेतृत्व करने की पद्वी पर रहना अच्छा लगता है
I enjoy being in a position of leadership.
Position मतलब पद्वी या स्थान।
उसे झूठ बिल्कुल बर्दाश्त नही है
वो झूठ बिल्कुल बर्दाश्त नही कर सकती
She can’t stand being lied to.
Can’t stand बर्दाश्त नही कर सकती
बिल्कुल नही सुहाता
मै कोशिश करता हूँ कि जल्दबाज़ी मे कुछ न करूँ।
I avoid being rash.
इस वाक्य मे rash का मतलब है जल्दबाज़
किसीकि दूसरी पसंद होना मुझे बुरा नही लगता, पर तीसरी पसंद मे कुछ नही रखा
I don’t mind being a second option, but third is no good.
मै उनकी दावत का इतेज़ार करता हूँ
I look forward to being treated by him.
सभ्य बनने कि कोशिश करो
Practice being decent.
अपना समय वैसे ही बिताओ, जैसे कि तुम बनना चाहते हो।
Spend time being what you want to be.
हमेशा ध्यान रखियेगा कि
Prepositions के बाद हमेशा being का प्रयोग करें न कि be or been का
Prepositions मतलब पूर्वसर्गये शब्द noun या pronoun का वाक्य के दूसरे शब्दों के बीच का सम्बन्ध बताता हैये हमेशा noun या pronoun से पहले आता हैजैसे after, on, about, with, under beside, of, for, in वग़ैरह
कार दुर्घटना के बाद मै एक महीना अस्पताल मे था
I was in the hospital for a month after being in a car accident.
हमेशा देर से आने मे एक ही दिक़्क़त है, लोग आप पर भरोसा करना छोड़ देते हैं
That’s the problem with being late all the time – people stop trusting you.
अध्यापक होने मे सबसे अच्छी बात है छात्रों से बातचीत करना
The best part of being a teacher is interacting with the students.
उसे कम्पनी मे सरवोच्च salesperson होने का पुरस्कार मिला
She got an award for being the best salesperson in the company.

BEEN

Been ये भूतकाल कि बात करता हैbe का ही रूप है इसे have/has and had के बाद प्रयोग करें
पिछले कुछ ही दिनों से मैं व्यस्त हूँ मै बस हाल ही मे व्यस्त हुआ हूँ
I’ve been busy lately
क्या तुम कभी लंदन गये हो?
Have you ever been to London?
मेरी कार चोरी हो गयी है।
My car has been stolen.
उसके पहुँचने तक हम घंटा भर इंतेज़ार कर चुके थे।
By the time he showed up, wed been waiting for an hour.
been could have, should have, and would have के बाद भी इस्तेमाल होता है
नौकरी के इंटरव्यू के लिये तुम्हें समय पर आना चाहिये था।
You should have been on time for your job interview
हमारी प्रस्तुती और अच्छी हो सकती अगर हमने और तैय्यारी की होती तो
The presentation would have been better if we’d done more preparation.
मोटर सायकल से गिरने पर’ उसे बहुत ज़्यादा बुरी चोट पहुंच सकती थी,
He could have been injured badly when he fell off his motorcycle

दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको ये lesson समझ मे आया होगा और अब आप be being or been मे भेद समझ गये होंगे।
देखने के लिये धन्यवाद, आपको ये lesson कैसे लगा, नीचे comments मे ज़रूर लिखियेगा। अगली बार जल्द मिलेंगे एक नये विषय के साथ, तब तक के लिये keep talking keep practicing, be happy and keep smiling.
और हाँ अगर आपने इस lesson से कुछ सीखा तो please like और subscribe ज़रूर कीजियेगा,

No comments:

Post a Comment

So what is "Schwa"?

What is Schwa? is a linguistic term that refers to the most common vowel sound in English . It is pronounced as a short, unstressed, and neu...